आईडीबीआई बैंक के द्वारा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है । जो भी उम्मीदवार IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 में आवेदन करने के इच्छुक हैं। 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 विभाग के द्वारा रखी गई है आवेदन से संबंधित आयु, पात्रता, फीस, महत्वपूर्ण तिथि, इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है।सरकारी नौकरी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए रोजगार आयोग के टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
IDBI Bank Limited
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025
IDBI Junior Assistant Manager Online Form
परीक्षा का नाम IDBI Junior Assistant Manager परीक्षा का बोर्ड IDBI Bank Limited पद का नाम IDBI Junior Assistant Manager आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन Selection process CBT Exam Salary Payout 51,166/- रूपए रोजगार वेबसाइट RojgarAayog.Com
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Important Dates-
आवेदन प्रारंभ- 01/03 /2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 12/03/2025
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 12/03/2025
एडमिट कार्ड तिथि-31/03/2025
परीक्षा तिथि- 06 April 2025
आंसर की तिथि- अघोषित
परिणाम तिथि- अघोषित
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Application Fee-
सामान्य / ईडब्लूएस /ओबीसी – 1050 /-रूपए
एससी / एसटी / दिव्यांग- 250 / – रूपए
अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे।
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Age Limit- (01/03/2025)
न्यूनतम आयु- 20 साल
अधिकतम आयु – 25 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Eligibility Details-
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर – 650 Pos t
आईडीबीआई बैंक में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक देखें।
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Vacancy Details-
Post Name UR OBC EWS SC ST Total Post IDBI Junior Assistant Manager 260 171 65 100 100 650
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 Subject Wise Details-
सबसे पहले IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को नीचे दी गई टेबल में क्लिक करके विस्तार से पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने नाम माता-पिता का नाम और जन्मतिथि के लिए बोर्ड विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र एकत्रित करें।
अभ्यर्थी पहचान प्रमाण पत्र हेतु बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, इत्यादि एकत्रित करें।
अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी की संपूर्ण जानकारी रखें।
अभ्यर्थी अपनी समस्त योग्यता प्रमाण पत्र की डिग्री तथा अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका को आवेदन करते समय सावधानी बरतें।
अभ्यर्थी अपने पत्राचार के पता को डाक पिन कोड सहित भरे।
अभ्यर्थी अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करें, जहां भी परीक्षा देना चाहते हो।
आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र अवश्य लगाये।
उम्मीदवार यदि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से है, तो अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र अवश्य लगाये।
अभ्यर्थी को अपने फोटोग्राफ के साइज को रिजाइज कर लें।
वेबसाइट पर महत्वपूर्ण दस्तावेज जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में स्कैन करके अपलोड करें।
भर्ती परीक्षा के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन पत्र की समस्त जानकारी भरने के पश्चात अपने आवेदन शुल्क को जमा करें तथा उसकी रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क की जमा करने के पश्चात अपने फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
Important Links
Download Result Click Here Admit Card Click Here Apply Online Click Here Download Notification Click Here Download Syllabus Click Here Official Website Click Here Join Whatsapp Channel Click Here Join Talegram Channel Click Here