Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा (SSC) स्टेनोग्राफर (Stenographer) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों अभ्यर्थी फार्म भरते हैं। स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi के उचित पाठ्यक्रम से अवगत होना अति आवश्यक है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा स्टेनोग्राफर की परीक्षा से ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को सुरक्षित किया जाता है। एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसमे पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) तथा दूसरा चरण शोर्ट हैंड परीक्षण का होता है। पहले चरण में है गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है। उम्मीदवार को दोनों चरणों में पास होना अनिवार्य है उसके पश्चात ही अगले चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो आइये जानते हैं SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi के संपूर्ण पाठ्यक्रम तथा परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पर चर्चा करते है, ताकि अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक नई दिशा दे सके। 

एसएससी स्टेनोग्राफर का संक्षिप्त विवरण

SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi का सम्पूर्ण विवरण निम्नवत इस प्रकार है-

परीक्षा का नामएसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा
परीक्षा का बोर्ड  कर्मचारी चयन आयोग 
पद का नामएसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
श्रेणीSSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi
ऑफिसियल वेब्साइटhttps://ssc.nic.in/
चयन प्रक्रिया स्टेज-1 सीबीटी Computer Besad Test
शोर्ट हैण्ड कोशल परीक्षण
परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी
प्रश्नों का माध्यम बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्नों की संख्या 200
प्रश्नों के अंक 200
अंको की योजना सही उत्तर के लिए +1 नंबर
4 गलत उत्तर के लिए 1 नंबर सही में से काट लिया जायेगा 1/4
परीक्षा अवधि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-2 घंटे
ग्रेड सी कोशल प्रशिक्षण- English 40 मिनट, हिंदी 65 मिनट
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार के विषयों को विस्तारपूर्वक नीचे तालिका के माध्यम से दर्शाया गया है। 
भाग विषय कुल प्रश्न कुल अंक
भाग-1 जनरल इंटेलीजेंस एंड रीज़निंग50 50
भाग-2 सामान्य जागरूकता50 50
भाग-3 अंग्रेजी भाषा और समझ100 100
 
लिखित परीक्षा पास करने के पश्चात् अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षण लिया जाता है। जिसमें अभ्यर्थियों से शॉर्ट हैण्ड और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना होता है। 

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीज़निंग, सामान्य जागरूकता,अंग्रेजी भाषा और समझ, विभिन्न प्रकार के विषय शामिल हैं तो आइए SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi एक एक करके सभी विषयों के संपूर्ण पाठ्यक्रम पर चर्चा करते हैं। 

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग का संपूर्ण पाठ्यक्रम आप निम्नवत इस प्रकार है। 

  • समानता
  • गैर मौखिक तर्क 
  • मौखिक तर्क 
  • संख्या श्रृंखला 
  • खून का रिश्ता 
  • आदेश एवं रैंकिंग 
  • दूरी और दिशा
  • बेन आरेख
  • समानताएं और अंतर 
  • आंतरिक्ष विजुअलाइजेशन 
  • समस्या को सुलझाना
  • बेन-आरेख
  • पहेली
  • विशेषण निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य-स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • कोडिंग-डीकोडिंग

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सामान्य जागरूकता का संपूर्ण पाठ्यक्रम निम्नवत इस प्रकार है। 

  • सम्पूर्ण विज्ञान 
  • सामयिकी
  • पुस्तकें और लेखक 
  • सभी प्रकार के खेल
  • सभी विभाग
  • महत्वपूर्ण सभी योजनाएं 
  • भारत और उसके पड़ोसी देश 
  • विश्व का भूगोल
  • भारत का इतिहास
  • भारत का संविधान 
  • सामान्य राजनीति 
  • वर्तमान सभी घटनाएँ
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • संस्कृत
  • आर्थिक दृश्य 
  • भारतीय राजव्यवस्था 

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा और समझ का संपूर्ण पाठ्यक्रम निम्नवत इस प्रकार है। 

  • Reading comprehension
  • Fill in the Blanks 
  • Spellings
  • One word Substitution
  • Error Spotting
  • Sentence Correction
  • Phase Replacement
  • Synonyms And Anonyms
  • Vocabulary 
  • Part of Speech 
  • Homonyms 
  • Direct And Indirect Speech Etc.

एसएससी स्टेनोग्राफर की मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। ग्रुप सी के अभ्यर्थियों के लिए 100 शब्द प्रति मिनट तथा डी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 80 वर्ग प्रति मिनट की गति से 10 मिनट का कंप्यूटर टेस्ट देना अनिवार्य है, एसएससी स्टेनोग्राफर की मुख्य लिखित परीक्षा तथा कौशल परीक्षण में पास हुए अभ्यर्थियों को अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा तथा अंतिम सूची वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

  • परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें। 
  • करंट अफेयर्स को प्रतिदिन देखते रहे। 
  • एसएससी स्टेनोग्राफर की बेहतर तैयारी के लिए पिछली साल प्रश्नपत्र देखें तथा मॉक टेस्ट ज़्यादा से ज़्यादा हल करें। 
  • अपनी तैयारी का नियमित रिवीजन करते रहें। 
  • अपने कमजोर विषय को अधिक समय दें और लगातार रिवीजन करें। 
  • अन्य किसी अपडेट के लिए विभागीय वेबसाइट का अनुसरण करते रहे। 

एसएससी टियर-1 किस प्रकार का होता है? 

एसएससी टियर वन में 200 प्रश्न होते हैं तथा 200 अंक का होता है जिसमें तीन सब्जेक्ट होते हैं जनरल इंटेलिजेंस रीज़निंग, सामान जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ। 

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं? 

जनरल इंटेलिजेंस रीज़निंग, सामान जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ। 

एसएससी स्टेनोग्राफर को कितनी सैलरी मिलती है? 

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी को लगभग 51,000/-तथा ग्रुप डी को लगभग 36,000/- प्रति महीना मिलती है। 

 टियर-2 परीक्षा में क्या पूछा जाता है ? 

टियर-2 परीक्षा मुख्य रूप से शोर्ट हैंड लेने के लिए बनाई गई है। जिसमे किसी निर्देशित अनुच्छेद को हिंदी अथवा अंग्रेजी में कंप्यूटर पर टाइप कराया जा सकता है या पूछा जा सकता है। 

SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment