इस पोस्ट में आपको Indian Coast Guard Recruitment 2024 Result | Indian Coast Guard ICG Yantrik / Navik GD CGEPT Result 01/2025 Recruitment 2024 Result, Indian Coast Guard ICG Yantrik Apply Online से सम्बंधित महत्त्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
भारतीय तटरक्षक बल Indian Coast Guard (रक्षा मंत्रालय) के अधीन कार्य करता है Indian Coast Guard Recruitment 2024 के द्वारा नाविक एवं यांत्रिक और अन्य पदों पर (बैच 01/2025) ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्टगार्ड में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। वो सभी उम्मीदवार 3 जुलाई 2024 से पहले आवेदन अपना आवेदन कर दे। Indian Coast Guard Recruitment 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे आयु, आवेदन फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, इत्यादि नीचे विस्तृत रूप से दी गयी है।
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
Indian Coast Guard Recruitment 2024Important Dates-
आवेदन प्रारंभ- 13/06/2024
आवेदन की अंतिम तिथि-03/07/2024 11:30 PM तक
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 03/07/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 20/11/2024
परिणाम तिथि- 19/12/2024
Indian Coast Guard Recruitment 2024Application Fee-
जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 300/-रूपए
एससी/एसटी- 0/- रूपए
दिव्यांग- 0/- रूपए
महिला-0/- रूपए
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
Indian Coast Guard Recruitment 2024Age Limit–
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु सामान्य- 22 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिएIndian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Indian Coast Guard Recruitment 2024Vacancy Datails-320 Post
पद का नाम
पदों की संख्या
कोस्टगार्ड नाविक योग्यता 1/2025
नाविक जनरल ड्यूटी
260
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिएIndian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
यांत्रिक
60
भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाइस्कूल परीक्षा पास तथा इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार में डिप्लोमा। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिएIndian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Indian Coast Guard Recruitment 2024Category Wise Datails-
पद का नाम
जनरल
ओबीसी
ईडब्लूएस
एससी
एसटी
योग
नाविक GD
102
82
25
41
10
260
यांत्रिक मेकेनिकल
16
07
0
04
06
33
यांत्रिक इलेक्ट्रिकल
11
04
0
03
0
18
यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स
05
02
01
0
01
09
Indian Coast Guard Recruitment 2024 Physical Test-
न्यूनतम उचाई 157 सेमी होना चाहिए ।
1600 मीटर दौड़ 7 मिनट में पूरी करना अनिवार्य है।
20 उठक बैठक करना अनिवार्य है।
10 पुश अप करना अनिवार्य है।
छाती अच्छी तरह अनुपातिक होना चाहिए न्यूनतम विस्तार से 5 सेमी।
सुनवाई सामान्य होनी चाहिए।
Indian Coast Guard Recruitment 2024Important Point–
सबसे पहले Indian Coast Guard द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें।
अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें।
अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें।
अपलोड किए जाने वाले सभी दस्तावेज 50 केबी से 150 केबी के बीच होने चाहिए।
अभ्यर्थी आवेदन भरते समय सही से भरे क्योकि संसोधन का प्राबधान नही है
यदि आवेदन पत्र भरते समय आवेदन शुल्क खाते से कट जाता है। और फॉर्म अपडेट नहीं होता है। तो आप अपना अकाउंट चेक करिए अगर खाते में पैसा वापस नहीं आया है तो 15 दिन का इंतजार करिए आपका पैसा आपके खाते में पहुँच जाएगा।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें क्योंकि कोस्टगार्ड विभाग द्वारा आप को अपडेट करने का साधन है।
आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए धुंधली तस्वीर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पाए जाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।