उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या 09 परीक्षा/2024 होम्योपेथिक फार्मासिस्ट के लिए अधिसूचना जारी किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है 20 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग जो PET 2023 की मुख्य परीक्षा में पास है UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे आयु, आवेदन फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, इत्यादि नीचे विस्तृत रूप से दी गयी है।
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 : Age Limit–
न्यूनतम आयु- 21 साल
अधिकतम आयु- 40 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: Vacancy Datails- 397 पद
पद का नाम
योग्यता
होम्योपेथिक फार्मासिस्ट
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञानं वर्ग के साथ इंटरमीडिएट पास तथा PET 2023 स्कोर कार्ड किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होम्योपेथिक फार्मासिस्ट में डिप्लोमा के साथ होम्योपेथिक मेडिसन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन,अधिक जानकारी के लिए UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
RRC Gorakhpur Apprentices Online Form : Category Wise Datails-
पद का नाम
जनरल
ओबीसी
ईडब्लूएस
एससी
एसटी
योग
होम्योपेथिक फार्मासिस्ट
161
107
39
83
07
397
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: Important Point–
सबसे पहले UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें।
अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें।
अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें।
आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए धुंधली तस्वीर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पाए जाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।