बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा बिहार पुलिस सहायक उप निरीक्षक स्टेनो के लिए अधिसूचना जारी किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 में आवेदन करने की इच्छुक हैं। वे 17 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी जैसे-आयु सीमा, रिजल्ट, अंतिम तिथि, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है। सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए रोजगार आयोग के टेलीग्राम और व्हाट्सएपचैनल को फॉलो करें।
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 Important Dates-
आवेदन प्रारंभ-17/12/2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 17/01/2025
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 17/01/2025
परिणाम तिथि- 01/07/2025
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025Application Fee-
जनरल//ओबीसी/ईडब्लूएस/अन्य राज्य – 700/-रूपए
एससी/ एसटी/ दिव्यांग – 400/– रूपए
महिला अभ्यर्थी बिहार – 400/-रूपए
अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे।
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025Age Limit –(01/08/2024)
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु सामान्य- 25 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 Vacancy Details (305 पद)
Post
Total Post
Assistant Sub Inspector ASI
305
Post Name
UR
EWS
EBC
OBC
BC FEMALE
ST
ST
TOTAL
Assistant Sub Inspector ASI
121
31
59
37
14
37
06
305
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 Eligibility Details-
Assistant Sub Inspector ASIEligibility–
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो। स्टेनोग्राफर हेतु 80 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड । योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 Syllabus-
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 के 305 पदों के लिए होने वाली परीक्षा से पहले आपका पाठयक्रम को जानना वेहद आवश्यक है Syllabus को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई टेबल सारिणी पर क्लिक करें।
Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025Important Point-
सबसे पहले Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
बोर्ड/विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र: उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए।
पहचान प्रमाण: फोटो के साथ बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर या अन्य सरकारी आईडी। इसके अलावा, ई-मेल पता और मोबाइल नंबर।
योग्यता प्रमाण: डिग्री प्रमाण पत्र या अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका।
स्थायी और डाक पता: पिन कोड सहित।
सेंटर के चयन: चार शहरों का चयन करें, जहां आप परीक्षा देना चाहते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- प्रमाण पत्र यदि लागू हो।
दिव्यांग (PWD) प्रमाण पत्र– यदि लागू हो।
दस्तावेज़ों को केवल JPG/JPEG प्रारूप में स्कैन करके अपलोड करें।
केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
एक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन पत्र भरना चाहिए। यदि एक से अधिक आवेदन पत्र भरे गए तो वे अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। इन सभी दस्तावेजों और जानकारी को ध्यान से तैयार कर के आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।