रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड ने Railway Group D Vacancy 2025 के 32000+ पदों को भरने लिए अधिसूचना जारी की है जो भी उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी में रूचि रखते है वे 23/01/2025 से ऑनलाइन आवेदन सकते है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी जैसे-आयु सीमा, रिजल्ट, अंतिम तिथि, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है। सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए रोजगार आयोग के टेलीग्राम और व्हाट्सएपचैनल को फॉलो करें।
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
Railway Group D Vacancy 2025 : Important Dates-
आवेदन प्रारंभ- 23/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि-01/03/2025
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 03/03/2025
आवेदन संसोधन तिथि- 04-13 March
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- अघोषित
परीक्षा तिथि-अघोषित
परिणाम तिथि- अघोषित
Railway Group D Vacancy 2025: Application Fee-
जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस –550/-रूपए
ईबीसी- 250/- रूपए
एससी/एसटी- 250/- रूपए
दिव्यांग- 250/- रूपए
महिला- 250/- रूपए
परीक्षा के बाद आवेदन शुल्क बापसी जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 500/- रूपए
परीक्षा के बाद आवेदन शुल्क बापसी- ST/ST/EBC/AAL FEMALE–250/- रूपए
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
Railway Group D Vacancy 2025: Age Limit– (01/07/2025)
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 36 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Railway Group D Vacancy 2025की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Railway Group D Vacancy 2025Eligibility Details-(Total Post- 32,438)
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
Railway Group D
32,000+
भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास या आईटीआई योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Railway Group D Vacancy 2025Category WiseDetails– (Total Post- 32,438)
Post Name
Department
Total Post
Assistant P-Way
Engineering
257
Assistant C&W
Mechanical
2587
Assistant TRD
Electrical
1381
Assistant S&T
S&T
2012
Postman-B
Traffic
5058
Assistant Track Mashine
Engineering
799
Assistant Bridge
Engineering
301
Track Maintainer GR-4
Engineering
13,187
Assistant Loco Shed (Diesel)
Mechanical
420
Assistant Loco Shed (Electrical)
Electrical
950
Assistant Operations (Electrical)
Electrical
744
Assistant TL & AC
Electrical
1041
Assistant TL & AC Workshop
Electrical
624
Mechanica Assistant Workshop
Mechanical
3077
Railway Group D Vacancy 2025Exam Pattern–
Subject
Question No
Marks
गणित
25
25
सामान्य विज्ञान
25
25
सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक मामले
20
20
बुद्धि एवं तर्क
30
30
Total
100
100
Railway Group D Vacancy 2025Physical Eligibility–
Male– रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण में अभ्यर्थियों से 35 किलो वजन को 100 मीटर तक 2 मिनट में ले जाना तथा 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर दौड़ अनिवार्य है।
Female–Male– रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण में अभ्यर्थियों से 20 किलो वजन को 100 मीटर तक 2 मिनट में ले जाना तथा 5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर दौड़ अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु रेलवे भर्ती बोर्ड की विभागीय अधिसूचना को विस्तार से पढ़ें ।
Railway Group D Vacancy 2025Important Point–
सबसे पहले Railway Group D Vacancy 2025 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें।
अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें।
अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें।
आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए धुंधली तस्वीर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पाए जाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।