Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025, Result, Syllabus, बिहार स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक होम्योपैथिक एवं यूनानी के पदों बम्पर भर्ती

राज्य स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत (Ayush MO) के तहत राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ में आयुष चिकित्सक होम्योपैथिक एवं यूनानी के पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छुक हैं, वे 1 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य मिशन सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे- आयु, फीस, योग्यता, महत्त्पूर्ण तिथि इत्यादि जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

State Health Society, Bihar

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025

RojgarAayog.Com

आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Important Dates-

  • आवेदन प्रारंभ- 01/12/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 21/12/2024 Upto 6PM only
  • आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 21/12/2024
  • आवेदन संसोधन तिथि- अघोषित
  • एडमिट कार्ड तिथि-अघोषित
  • परीक्षा तिथि- अघोषित
  • आंसर की तिथि- अघोषित
  • परिणाम तिथि- अघोषित

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Application Fee-

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्लूएस – 500 /-रूपए
  • एससी / एसटी / दिव्यांग –250 /– रूपए
  • महिला सभी वर्ग – –250 /– रूपए
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे। 
  • उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025- (01/10/2024)

  • न्यूनतम आयु- 21 साल
  • अधिकतम आयु सामान्य- 37 साल
  • आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Category Vacancy Details (2619 पद)

CategoryPosts
Ayush Doctor (Ayurvedic)1411
UR550
EWS138
SC43
ST169
EBC256
BC16
WBC239
Ayush Doctor (Homeopathic)706
UR295
EWS71
SC139
ST8
EBC108
BC58
WBC27
Ayush Doctor (Homeopathic)502
UR204
EWS50
SC95
ST7
EBC67
BC61
WBC18

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Eligibility Details-

Ayush Doctor (Ayurvedic)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री वैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एण्ड सर्जरी जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • अभ्यर्थी को इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं ग्रीक चिकित्सा परिषद, विहार, पटना में अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Ayush Doctor (Homeopathic)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएचएमएस डिग्री बैचलर का होम्योपैथिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी जो केंद्रीय होम्योपैथिक मेडिसिन, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • अभ्यर्थी को इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • बिहार राज्य होम्योपैथिक परिषद, विहार, पटना में अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Ayush Doctor (Yunani)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीयूएमएस डिग्री बैचलर युनानी मेडिसिन एण्ड सर्जरी जो केंद्रीय यूनानी मेडिसिन, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • अभ्यर्थी को इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • बिहार राज्य यूनानी परिषद, विहार, पटना में अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Syllabus

राज्य स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत (Ayush MO) के तहत राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ में आयुष चिकित्सक होम्योपैथिक एवं यूनानी के पदों पर होने वाली परीक्षा का Syllabus जल्द अपडेट किया जायेगा।

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Important Point-

  • सबसे पहले Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
  • बोर्ड/विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र: उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए।
  • पहचान प्रमाण: फोटो के साथ बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर या अन्य सरकारी आईडी। इसके अलावा, ई-मेल पता और मोबाइल नंबर।
  • योग्यता प्रमाण: डिग्री प्रमाण पत्र या अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका।
  • स्थायी और डाक पता: पिन कोड सहित।
  • सेंटर के चयन: चार शहरों का चयन करें, जहां आप परीक्षा देना चाहते हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- प्रमाण पत्र यदि लागू हो।
  • दिव्यांग (PWD) प्रमाण पत्र– यदि लागू हो।
  • दस्तावेज़ों को केवल JPG/JPEG प्रारूप में स्कैन करके अपलोड करें।
  • केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • एक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन पत्र भरना चाहिए। यदि एक से अधिक आवेदन पत्र भरे गए तो वे अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। इन सभी दस्तावेजों और जानकारी को ध्यान से तैयार कर के आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें। 

Important Links

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now