इस पोस्ट में आपको Bihar Health Officer CHO Admit Card 2024, Bihar State Health Society Health Officer CHO Admit Card 2024 से सम्बंधित महत्त्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत Advt.05/2024 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है, राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के द्वारा यह भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी। Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024 की भर्ती परीक्षा से सम्बंधित कुल पद ,महत्त्पूर्ण तिथि,आवेदन शुल्क,चयन प्रक्रिया, वेतन, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि ,प्रवेश पत्र आदि सभी प्रकार की जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है।
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024 : Important Dates-
आवेदन प्रारंभ- 01/07/2024
आवेदन की अंतिम तिथि-21/07/2024
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 21/07/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 29/11/2024
परीक्षा तिथि-01-02 December
परिणाम तिथि- अघोषित
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024: Application Fee-
जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस –500/-रूपए
एससी/एसटी- 250/- रूपए
दिव्यांग- 250/- रूपए
महिला- 250/- रूपए
दुसरे प्रदेश के अभ्यर्थी – 500/- रूपए
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024: Age Limit– (01/06/2024)
न्यूनतम आयु- 21 साल
अधिकतम आयु- 42 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024: Vacancy Details-
UR
00
EWS
145
EWS (F)
78
EBC
1345
EBC (F)
331
BC
702
BC (F)
259
SC
1279
SC (F)
230
ST
95
ST (F)
36
TOTAL
4500
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024: Post Details-
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
4500
बीएससी नर्सिंग/ शैक्षणिक वर्ष 2020 भारतीय नर्सिंग काउंसिल/राज्य नर्सिंग काउंसिल संस्थान या विश्वविद्यालय से 6 महीने का समुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र। या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग GNM/शैक्षणिक वर्ष 2020 भारतीय नर्सिंग काउंसिल/राज्य नर्सिंग काउंसिल संस्थान या विश्वविद्यालय से 6 महीने का समुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र या बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग)/जीएनएम उत्तीर्ण उम्मीदवार जिन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के पाठ्यक्रम के अनुसार इग्नू /अन्य राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य/चिकित्सा विश्वविद्यालयों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया हो।
Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024 : Important Point–
सबसे पहले Bihar Health Officer CHO Recruitment 2024 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें।
अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें।
अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें।
आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए धुंधली तस्वीर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पाए जाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।