Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

BSF Water Wing Recruitment 2024

इस पोस्ट में आपको BSF Water Wing Recruitment 2024, BSF Water Wing Group B & Group C Constable, HC, SI Group B & C Various Post Recruitment 2024 से सम्बंधित महत्त्पूर्ण जानकारी मिलेगी। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीमा सुरक्षा बल के द्वारा वाटर विंग ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बीएसएफ सब इंस्पेक्टर एसआई और हेडकांस्टेबल में आवेदन करना चाहते हैं वे 2 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
  • आवेदन प्रारंभ- 02/06/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 01/07/2024
  • परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि- 01/07/2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- अघोषित
  • परीक्षा तिथि-अघोषित
  • परिणाम तिथि- अघोषित
  • सब इस्पेक्टर SI पोस्ट के लिए-
  • जनरल/ओबीसी- 247.20/-रूपए 
  • एससी/एसटी- 47.2/-रूपए
  • महिला- 47.2/- रूपए
  • अन्य सभी पोस्ट के लिए-
  • जनरल/ओबीसी- 147.20/-रूपए 
  • एससी/एसटी- 47.20/-रूपए
  • महिला- 47.20/- रूपए
  • उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
  • सब इस्पेक्टर SI न्यूनतम आयु- 22-28 साल
  • हेड कांस्टेबल अधिकतम आयु- 20-25 साल
  • आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना पढ़ें। 
  • भारत सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 
  • जल परिवहन प्राधिकरण मार्केटायल समुद्री विभाग में द्वितीय श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को पढ़ें। 
  • भारत सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 
  • जल परिवहन प्राधिकरण मार्केटायल समुद्री विभाग में प्रथम श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को पढ़ें। 
  • भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा पास तथा सेरंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य। 
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को पढ़ें। 
  • भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा पास।
  • द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को पढ़ें।  
  • भारत में किसी मान्यता व बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा पास।
  • मोटर मैकेनिकलडीजल/पेट्रोल इंजन/ इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ एसी तकनीशियन/प्लंबिंग/बढ़ईगिरी मेंआईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें। 
  • भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास। 
  • 265 HP से कम की नाव चलाने में एक वर्ष का कार्यानुभव होना अनिवार्य तथा बिना किसी सहायता के गहरे पानी में तैरने में परिपक्व होना चाहिए। 
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें। 
  • भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से। इंटर मीडिएट पास होना अनिवार्य। 
  • मरीन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री। 
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
पद का नाम जनरलईडब्लूएस ओबीसीएससीएसटीयोग
SI Master02010102017
SI Engine Driver 000102014
HC Master 151102010635
HC Engine Driver251113020657
HC Workshop05006010113
Constable Crew160315080446
Assistant Commandant
Water Wing 
01000102
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखे-
BSF Water Wing Recruitment 2024,
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment