Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

IFFCO Agriculture Graduate Trainee vacancy 2025, Notification, Syllabus, Salary, Exam Date Apply Online Form

भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड इफको ने कृषि  स्नातक प्रशिक्षु AGT भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है। जो भी उम्मीदवार IFFCO Agriculture Graduate Trainee vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 रखी गई है। आवेदन से संबंधित आयु, पात्रता, फीस, महत्वपूर्ण तिथि, इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है। IFFCO Agriculture Graduate Trainee से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए रोजगार आयोग के टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited

IFFCO Agriculture Graduate Trainee vacancy 2025

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Online Form

RojgarAayog.Com

आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Important Dates-

  • आवेदन प्रारंभ- 01/03/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 15/03/2025
  • आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि-15/03/2025
  • एडमिट कार्ड तिथि-अघोषित
  • परीक्षा तिथि- अघोषित
  • आंसर की तिथि- अघोषित
  • परिणाम तिथि- अघोषित

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Application Fee-

  • सामान्य / ईडब्लूएस /ओबीसी – 0/-रूपए
  • एससी / एसटी / दिव्यांग- 0/– रूपए
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे। 
  • उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Age Limit- (01/03/2025)

  • न्यूनतम आयु- NA
  • अधिकतम आयु30 साल
  • आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए IFFCO Agriculture Graduate Trainee की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Eligibility Details-

भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड इफको ने कृषि  स्नातक प्रशिक्षु AGT भर्ती आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय 60% अंकों के साथ बीएससी कृषि उत्तीर्ण किया हो तथा एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55% अंक अनिवार्य है। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए IFFCO Agriculture Graduate Trainee की विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक देखें।

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Exam City Details-

भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड इफको ने कृषि  स्नातक प्रशिक्षु AGT भर्ती परीक्षा निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी जो इस प्रकार है-

अहमदाबादलखनऊ सूरत हैदराबाद
शिमलाभोपालजबलपुरजम्मू
बेंगलुरु नागपुरवाराणसी विजयवाडा
दिल्ली गुवाहाटी चंडीगढ़कोचीन
कोलकाता पटना देहरादूनजोधपुर
चेन्नई रायपुर पुणे

IFFCO Agriculture Graduate Trainee Subject Wise Details-

  • सबसे पहले IFFCO Agriculture Graduate Trainee द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को नीचे दी गई टेबल में क्लिक करके विस्तार से पढ़ें।
  • अभ्यर्थी अपने नाम माता-पिता का नाम और जन्मतिथि के लिए बोर्ड विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र एकत्रित करें।
  • अभ्यर्थी पहचान प्रमाण पत्र हेतु बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, इत्यादि एकत्रित करें।
  • अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी की संपूर्ण जानकारी रखें।
  • अभ्यर्थी अपनी समस्त योग्यता प्रमाण पत्र की डिग्री तथा अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका को आवेदन करते समय सावधानी बरतें।
  • अभ्यर्थी अपने पत्राचार के पता को डाक पिन कोड सहित भरे।
  • अभ्यर्थी अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करें, जहां भी परीक्षा देना चाहते हो।
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र अवश्य लगाये।
  • उम्मीदवार यदि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से है, तो अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र अवश्य लगाये।
  • अभ्यर्थी को अपने फोटोग्राफ के साइज को रिजाइज कर लें।
  • वेबसाइट पर महत्वपूर्ण दस्तावेज जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में स्कैन करके अपलोड करें।
  • भर्ती परीक्षा के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन पत्र की समस्त जानकारी भरने के पश्चात अपने आवेदन शुल्क को जमा करें तथा उसकी रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें।
  • आवेदन शुल्क की जमा करने के पश्चात अपने फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now