Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025, Salary, Syllabus, Exam Date, Apply Online Form

भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा बैच 2026 के लिए सहायक कमांडेंट, सामान्य ड्यूटी, तकनीकी का विज्ञापन जारी किया गया है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 में आवेदन करना चाहते हैं वे 5 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय तटरक्षक बल जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी जैसे-आयु सीमा, रिजल्ट, अंतिम तिथि, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है। सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए रोजगार आयोग के टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Join Indian Coast Guard

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025

RojgarAayog.Com

आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Important Dates-

  • आवेदन प्रारंभ- 05/12/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 24/12/2024
  • आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 24/12/2024
  • आवेदन संसोधन तिथि- अघोषित
  • एडमिट कार्ड तिथि-अघोषित
  • परीक्षा तिथि 1st 25/02/2025
  • परीक्षा तिथि 2nd March 2025
  • आंसर की तिथि- अघोषित
  • परिणाम तिथि- अघोषित

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Application Fee-

  • जनरल / ओबीसी/ ईडब्लूएस –300 /-रूपए
  • एससी / एसटी / दिव्यांग –0/– रूपए
  • संसोधन शुल्क – 0/– रूपए
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे। 
  • उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Age Limit- (01/07/2025)

  • न्यूनतम आयु- 21 साल
  • अधिकतम आयु- 25 साल
  • आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 VacancyDetails-(140 पद)

Post NameSCSTOBCEWSURTotal
General Duty (GD)1315380440110
Tech (Engg/ Elect)0402091530
Total1717470455140

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Eligibility Details-

General Duty GD Male-

विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास की हो, तथा किसी मानता प्राप्त बोर्ड से भौतिक और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Technical Mechanical Male

नौसेना वास्तुकला या यांत्रिकी या समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातुकर्म या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। या इंजीनियर्स संस्थान (भारत) द्वारा मान्यता प्राप्त उपरोक्त विषयों में से किसी में समकक्ष योग्यता, जिसे खंड ‘ए’ और ‘बी’ और उनकी सहयोगी सदस्यता परीक्षा से छूट दी गई हो। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Technical Electrical / Electronics Male

किसी मानता प्राप्त बोर्ड से भौतिक और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट। इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक या टेलीकम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि में इंजीनियरिंग की डिग्री 60% अंकों के साथ। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Syllabus-

इंडियन कोस्ट गार्ड में होने वाली सहायक कमांडेंट परीक्षा से पहले आपका पाठयक्रम को जानना वेहद आवश्यक है। Syllabus को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई टेबल सारिणी पर क्लिक करें।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 Important Point-

  • सबसे पहले Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
  • बोर्ड/विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र: उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए।
  • पहचान प्रमाण: फोटो के साथ बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर या अन्य सरकारी आईडी। इसके अलावा, ई-मेल पता और मोबाइल नंबर।
  • योग्यता प्रमाण: डिग्री प्रमाण पत्र या अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका।
  • स्थायी और डाक पता: पिन कोड सहित।
  • सेंटर के चयन: चार शहरों का चयन करें, जहां आप परीक्षा देना चाहते हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- प्रमाण पत्र यदि लागू हो।
  • दिव्यांग (PWD) प्रमाण पत्र– यदि लागू हो।
  • दस्तावेज़ों को केवल JPG/JPEG प्रारूप में स्कैन करके अपलोड करें।
  • केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • एक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन पत्र भरना चाहिए। यदि एक से अधिक आवेदन पत्र भरे गए तो वे अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। इन सभी दस्तावेजों और जानकारी को ध्यान से तैयार कर के आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें। 

Important Links

Indian Coast Guard Assistant Commandant Notification 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment