Welcome to No.1 Goverment Job Portal RojgarAayog.com

Indian Coast Guard Recruitment 2024

इस पोस्ट में आपको Indian Coast Guard Recruitment 2024 Result | Indian Coast Guard ICG Yantrik / Navik GD CGEPT Result 01/2025 Recruitment 2024 Result, Indian Coast Guard ICG Yantrik Apply Online से सम्बंधित महत्त्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

भारतीय तटरक्षक बल Indian Coast Guard (रक्षा मंत्रालय) के अधीन कार्य करता है Indian Coast Guard Recruitment 2024 के द्वारा नाविक एवं यांत्रिक और अन्य पदों पर (बैच 01/2025) ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्टगार्ड में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। वो सभी उम्मीदवार 3 जुलाई 2024 से पहले आवेदन अपना आवेदन कर दे। Indian Coast Guard Recruitment 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे आयु, आवेदन फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, इत्यादि नीचे विस्तृत रूप से दी गयी है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Join Indian Coast Guard (Ministry of Defence)

RojgarAayog.Com

आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
  • आवेदन प्रारंभ- 13/06/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि-03/07/2024 11:30 PM तक
  • आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 03/07/2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 20/11/2024
  • परिणाम तिथि- 19/12/2024
  • जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 300/-रूपए 
  • एससी/एसटी- 0/- रूपए
  • दिव्यांग- 0/- रूपए
  • महिला-0/- रूपए
  • उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है। 
  • न्यूनतम आयु- 18 साल
  • अधिकतम आयु सामान्य- 22 साल
  • आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
पद का नाम पदों की संख्या कोस्टगार्ड नाविक योग्यता 1/2025
नाविक जनरल ड्यूटी 260 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
यांत्रिक 60 भारत के किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से हाइस्कूल परीक्षा पास तथा इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार में डिप्लोमा। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Indian Coast Guard की विभागीय अधिसूचना पढ़ें। 
पद का नाम जनरलओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीयोग
नाविक GD 10282254110260
यांत्रिक मेकेनिकल 16070040633
यांत्रिक इलेक्ट्रिकल1104003018
यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स 05020100109
  • न्यूनतम उचाई 157 सेमी होना चाहिए । 
  • 1600 मीटर दौड़ 7 मिनट में पूरी करना अनिवार्य है।
  • 20 उठक बैठक करना अनिवार्य है।
  • 10 पुश अप करना अनिवार्य है।   
  • छाती अच्छी तरह अनुपातिक होना चाहिए न्यूनतम विस्तार से 5 सेमी। 
  • सुनवाई सामान्य होनी चाहिए। 
  • सबसे पहले Indian Coast Guard द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें। 
  • अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि। 
  • अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें। 
  • अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें। 
  • अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें। 
  • अपलोड किए जाने वाले सभी दस्तावेज 50 केबी से 150 केबी के बीच होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी आवेदन भरते समय सही से भरे क्योकि संसोधन का प्राबधान नही है
  • यदि आवेदन पत्र भरते समय आवेदन शुल्क खाते से कट जाता है। और फॉर्म अपडेट नहीं होता है। तो आप अपना अकाउंट चेक करिए अगर खाते में पैसा वापस नहीं आया है तो 15 दिन का इंतजार करिए आपका पैसा आपके खाते में पहुँच जाएगा।
  • आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें क्योंकि कोस्टगार्ड विभाग द्वारा आप को अपडेट करने का साधन है।  
  • आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए। 
  • ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए धुंधली तस्वीर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पाए जाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। 

Important Links

 Indian Coast Guard Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment