संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो में सहायक प्रोग्रामर के 25 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 की इस परीक्षा में आवेदन करना चाहते है वे 09/11/2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन से जुडी समस्त जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है।
Union Public Service Commission (UPSC)
Assistant Programmer Vacancy 2024
परीक्षा का नाम Assistant Programmer Vacancy 2024 परीक्षा का बोर्ड Union Public Service Commission (UPSC) पद का नाम Assistant Programmer आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेब्साइट https://upsc.gov.in/ Selection process लिखित परीक्षा Salary Payout 9300-34800 /- रोजगार वेबसाइट RojgarAayog.Com
आवेदन से सम्बंधित महत्त्पूर्ण तिथियां इस प्रकार है-
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Important Dates-
आवेदन प्रारंभ-09/11 /2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 28/11/2024
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 28/11/2024
एडमिट कार्ड तिथि-अघोषित
परीक्षा तिथि- अघोषित
आंसर की तिथि- अघोषित
परिणाम तिथि- अघोषित
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Application Fee-
जनरल / ओबीसी / ईडब्लूएस –25 /-रूपए
एससी / एसटी / दिव्यांग – 0/ – रूपए
अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना देखे।
उम्मीदवार फीस और 18% जीएसटी के साथ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते है।
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Age Limit- (28/11/2024)
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु सामान्य- 30 साल
आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Vacancy Details- 27 Post
UR EWS OBC SC ST Total 08 04 09 04 02 27
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Eligibility Details-
किसी मान्यता प्राप्त संसथान / विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बीई / बीटेक डिग्री। या
कंप्यूटर साइंस में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री के साथ 2 साल का कार्यानुभव।या
कंप्यूटर एप्लीकेशन में A लेवल डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा के साथ 3 साल का कार्यानुभव।
योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 की विभागीय अधिसूचना पढ़ें।
UPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 Important Points-
सबसे पहलेUPSC Assistant Programmer Vacancy 2024 द्वारा प्रस्तुत की गई विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की जांच करें, उन्हें एकत्रित करें आईडी प्रमाणपत्र, पता विवरण, मूल विवरण, इत्यादि।
अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज फोटो, साइन, आईडी, अंगूठा प्रमाणपत्र, इत्यादि स्कैन करके तैयार रखें।
अभ्यर्थी अपने फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन जरूर करें।
अभ्यर्थी अपनी फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अवश्य लें।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना पत्र व्यवहार पता सही से भरा है। संबिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक करें है।
आवेदन पत्र भरने में आवश्यक दस्तावेज जेपीईजी मोड में होना चाहिए।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें क्लिक करें अधिसूचना डाउनलोड करें क्लिक करें पाठ्यक्रम डाउनलोड करें क्लिक करें अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें व्हाट्सअप चैनल ज्वाइन करें क्लिक करें टेलीग्रामचैनल ज्वाइन करें क्लिक करें